आज दिनांक 1 मई 2022 मजदूर दिवस के उपलक्ष में मनाया गया

आज दिनांक 1 मई 2022 मजदूर दिवस के उपलक्ष में जनता दल यू जबलपुर द्वारा प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल के निर्देश पर मजदूरों के साथ जबलपुर लेबर चौक पर मजदूरों का फूल मालाओं से सम्मान कर मिष्ठान वितरण करते हुए मजदूर दिवस मनाया गया। भारी संख्या में मजदूर भाई एकत्रित हुए तथा अपनी परेशानियां आज के संदर्भ में व्यक्त की । मजदूरों के द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए जनता दल इकाई को बताया गया कि मजदूरों को इकट्ठे होने के लिए कोई सुविधाजनक नियत स्थान नहीं है , जबलपुर के कुछ चौराहों पर एकत्रित होते हैं और जहां खड़े होते हैं वहां के दुकानदार उन्हें वहां से अपमानित कर भगाया जाता है , छाया व पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं रहती है । यह सुविधा प्रशासन की ओर से मुहैया कराई जानी चाहिए । ठेकेदार व मालिक पूंजी पतियों के द्वारा अनेक प्रकार से शोषण में काम के घंटे, मजदूरी एवं अन्य सुविधाएं जो मानवीय अपरिहार्यता के अंतर्गत होती हैं ,नहीं दी जाती है तथा बिना सुरक्षा साधनों के असुरक्षित स्थिति में जोखिम भरा काम भी कराया जाता है। मजदूरों की ओर से यह मांग भी की गई कि सरकार को ₹1000 प्रतिदिन चाहे पुरुष और महिला दोनों को न्यूनतम मजदूरी नियत की जानी चाहिए। जनता दल यू जबलपुर जिला अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने कहा शीघ्र ही जबलपुर में असंगठित दैनिक कामगार मजदूरों की एक यूनियन बनाई जाएगी तथा उसे महासंघ से जोड़ा जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संतोष नेमा ने कहा कि मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने हेतु शासन स्तर से मांग की जाएगी जिला महासचिव श्रीमोहन दुबे समेत अनेक मजदूर साथियों ने भी सभा को संबोधित किया ।समारोह में जिला अध्यक्ष श्री सुभाष जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संतोष नेमा, जिला महासचिव श्री मोहन दुबे , जिला सचिव शिव कुमार कोरी ,तुलाराम झारिया ,विवेक पटेल , अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष इमाम खान ,जिला सचिव श्री रवि जायसवाल आदि अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *