भोपाल में पहले दिन का सेशन का कार्यक्रम हुआ संपन्न आदिवासी समुदाय के विभिन्न बड़े-बड़े सामाजिक, राजनीतिक, लोग धार्मिक, कला, संस्कृति के लोग उपस्थित रहे रंगारंग कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई आदिवासी लोक नृत्य जिससे व लोगों को आदिवासी धर्म संस्कृति की बात वक्ताओं ने रखी राजनीति मे युवाओं को आगे बढ़ाना देना जागरूक करना पढ़ना लिखना क्षेत्र में राजनीति में जागरूक करना, बच्चों को सही शिक्षा पर भी चर्चा की गई दरबू सिंह उईके पूर्व विधायक, गुलजार सिंह मरकाम राष्ट्रीय संयोजक गोंडवाना समाज क्रांति आंदोलन, मूलचंद नागले प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी ,एस,आर बौद्ध राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी, डॉ सी एल बंशकार, ठा,प्रभाकर सिंह उईके , मंच संचालक महेश कुमार बट्टी,रावेन शाह उईके जिला प्रवक्ता जीजीपी ,वरकडे जिला अध्यक्ष गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कार्यक्रम के आयोजक आनंद कुमार श्याम गोंडी चित्रकार, संभव सिंह श्याम गोंडवाना लैंड न्यूज़ संपादक , नेतृत्व में पहले दिन का कार्यक्रम संपन्न हुआ