इंदौर में जो कंपनियां बायो मेडिकल वेस्ट की खरीद फरोख्त रही उनके ई वे विल की जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कारोबारियों के कागजातों से पता चला कि महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा गिलास व्यस्त कर्नाटक और तमिलनाडु से आ रहा है हमें बेंगलुरु से सटे होसुर कृष्णागिरी धर्मपुरी की बॉटल सप्लायर की कंपनियों के पते मिले टीम जब इन ठिकानों पर पहुंची तो पता चला कि ऐसी कोई कंपनी दिए गए पदों पर है ही नहीं जिस जगह कंपनी होने का दावा किया गया है वहां नारियल की मंडी और खाली मैदान मिले सिर्फ एक पते पर बोतलों का जखीरा मिला यानी ये कंपनियां जीएसटी की चोरी कर रही