बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है इसके बाद मामला थाने पहुंचा जब देर रात पुलिस भी पहुंची तो छात्रों ने हंगामा कर दिया जानकारी के मुताबिक कुछ छात्र की से रैगिंग का मामला बता रहे हैं और कुछ मारपीट का मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल में रहने वाले मेकेनिकल इंजीनियरिंग सेकंड ईयर के छात्र सचिन बरखा ने ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार दोपहर में वो बी यू आईटी मैं बैग बैग भूल आया था जब दोपहर बैग लेने गया तो वहां क्लास रूम में सीनियर रोहित मालवीय और मनीष कुमार नामक स्टूडेंट लंच कर रहे थे बैग उठाने पर रोहित ने टोका और बोला कि तू कौन है और यहां कैसे आया सचिन ने कहा कि यह बैग मेरा है इस बात से रोहित और मनीष ने विवाद शुरू कर दिया और फिर बात मारपीट तक पहुंच गई इसके बाद मामला थाने पहुंचा जब देर रात पुलिस भी पहुंची तो छात्रों ने हंगामा कर दिया जानकारी के मुताबिक कुछ छात्र की से रैगिंग का मामला बता रहे हैं और कुछ मारपीट का मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल में रहने वाले मेकेनिकल इंजीनियरिंग सेकंड ईयर के छात्र सचिन बरखा ने ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार दोपहर में वो बी यू आईटी मैं बैग बैग भूल आया था जब दोपहर बैग लेने गया तो वहां क्लास रूम में सीनियर रोहित मालवीय और मनीष कुमार नामक स्टूडेंट लंच कर रहे थे बैग उठाने पर रोहित ने टोका और बोला कि तू कौन है और यहां कैसे आया सचिन ने कहा कि यह बैग मेरा है इस बात से रोहित और मनीष ने विवाद शुरू कर दिया और फिर बात मारपीट तक पहुंच गई