शिवसेना की शिकायत पर पुलिस ने सांसद नवनीत राणा और उनके पति को गिरफ्तार कर लिया है.
महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर विवाद बढ़ता चला जा रहा है. अमारवती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है. राणा दंपति को हिरासत में लेने की खबर सामने आने के बाद शिवसैनिकों ने जश्न भी मनाया.
हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान करने के बाद से ही नवनीत राणा की मुश्किलें बढ़ने लगीं. शिवसेना ने नवनीत और उनके पति रवि राणा के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. शिकायत दर्ज होने के कुछ ही देर बाद महाराष्ट्र के खार थाने की पुलिस ने नवनीत राणा के आवास जाकर उन्हें और उनके पति को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है. दोनों नेताओं को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा. सांसद नवनीत कौर राणा और उनके विधायक पति रवि राणा पर U/S 153(A), 34, IPC r/w 37(1) 135 बॉम्बे पुलिस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.