प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आयुष क्षेत्र में निवेश और इनोवेशन की असीमित संभावनाएं है 2014 में आयुष सेक्टर 22 950 करोड रुपए से भी कम था आज यह 6 गुना बढ़कर 1.38 लाख करोड रुपए के पार हो गया है 3 दिन के गांधीनगर में ग्लोबल आयुष एंड इनोवेशन समिट का बुधवार को शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा कि भारत परंपरागत औषधि में आयुष मार्ग चिन्ह बनाएगा भारत में बने उच्चतम गुणवत्ता के आयुष प्रोडक्ट्स पर यह प्रमाणिकता का मार्क लगेगा उन्होंने कहा कि जो विदेशी नागरिक भारत में आकर आयुष चिकित्सा का लाभ लेना चाहते हैं उनके लिए सरकार विशेष आयुष भी सा कैटेगरी शुरू करने जा रही है