सागर जिले के केसली ब्लॉक में आदिवासी किसानों की जमीन रसूखदार छीन रहे हैं 20 साल में राजस्व रिकॉर्ड में ओवर राइटिंग फर्जी नामंत्रण व किसानों को कर्ज के जाल में फंसाकर 10 गांव की 150 एकड़ जमीन हथिया ली जा चुकी है आदिवासी ब्लॉक के असली के किसानों को अंदेशा है कि 56 ग्राम पंचायत में दबंगों द्वारा अब तक 1000 एकड़ जमीन हड़पी जा चुकी है केवलारी कला वसा सेमरा झरिया हेलो केवलारी खुर्द जावरा डोंगरी नारायणपुर आलमपुर और खटोला गांव में फर्जी नामंत्रण के जरिए जमीने कब जाने के मामले सामने आ चुके हैं