अब हर महीने 300000 परिवारों को मिलेगा 500000 किलो आटा भोपाल जिले में अब राज्य सरकार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को हर व्यक्ति को 5 किलो आटा देगी यानी सरकार 1 महीने में करीब 500000 किलो आटे का वितरण करेगी इससे पहले सरकार की तरफ से गेहूं दिया जाता था लेकिन राशन वितरण में होने वाले गड़बड़ी को रोकने के लिए सरकार ने लिया बदला किया है कि भोपाल में हर महीने 318991 परिवारों को 5 हजार मैट्रिक टन यानी 500000 किलो गेहूं बांटा जाता है