कारों का लॉक तोड़ कर उसमें रखी नकदी और मोबाइल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को बागसेवनिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी कॉलेज और यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर खड़ी कारों की विंडो में स्केल डालकर उसका लॉक तोड़ने थे और फिर उसमें रखा सामान व मोबाइल चुरा लेते थे आरोपी उसे मॉडल का मोबाइल ऑनलाइन साइट से आर्डर करते थे और फिर उस में गड़बड़ी बताकर उसके बॉक्स में चोरी का फोन रख कर रिटर्न कर देते थे इसके बाद नए फोन को सस्ते दामों पर बेच देते थे बागसेवनिया थाना प्रभारी संजीव चौकसे के मुताबिक आकृति गार्डन नेहरू नगर निवासी आयुष श्रीवास्तव ने 29 जनवरी को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी