नूतन में शुरू होगा 4 साल का बीएससी फैशन डिजाइनिंग कोर्स राजधानी के नूतन कॉलेज में नए सेशन से बीएससी फैशन डिजाइनिंग का 4 साल का कोर्स शुरू होगा इसके लिए 30 सीटें हैं गौरतलब है कि नूतन कॉलेज में शहर के अन्य गर्ल्स कॉलेजों की तुलना में सीटे सबसे पहले फूल होती है और कठोर भी सबसे ज्यादा होता है नूतन कॉलेज में अभी यूपी के 18 कोर्स संचालित हो रहे हैं इनमें कॉन्बिनेशन कोर्स भी शामिल है इसके अलावा 5 सर्टिफिकेट कैडेट कोर्स भी है