पिछले साल चोरी हुई लक्ष्मी नारायण और देवी प्रतिमाएं चंदेरी दरवाजे के पास बिजासन माता मंदिर परिसर में कई मूर्तियां और कलाकृति बिखरी पड़ी है यही एक देवी प्रतिमा का साबुत फिर कई वर्षों से रखा था पिछले साल 20 फरवरी की रात है गायब हो गया बासौदा देहात पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया पर तलाक के प्रयास नहीं किए घटेरा रोड पर शीतला माता मंदिर के सामने पत्थरों के ढेर में रखी लक्ष्मी नारायण की मूर्ति मूर्ति पिछले साल 8 मार्च की रात गायब हो गई