300 गायों को पालती है खैरागढ़ की कामधेनु छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से तकरीबन 80 किलोमीटर दूर खेरागढ़ है जहां एक अनोखा कामधेनु मंदिर है कामधेनु मंदिर में एक गाय है जिसका नाम है सौम्या सौम्या का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज लेकिन कि उसकी पूंछ 54 इंच लंबी है इसके अतिरिक्त इसके शरीर पर देवी देवताओं के ऐसे कुछ प्रतीक चिन्ह है जिसके कारण इन्हें लोग साक्षात कामधेनु माता मानते हैं लोग इसके पास अपनी मनोकामना लेकर आते हैं और पूर्ण होने पर चढ़ावा चढ़ाते हैं