मोहखेड़ ब्लाक के ग्राम सिमरिया मैं कमलनाथ ने 101 फीट 6 इंच ऊंची भगवान हनुमान की प्रतिमा स्थापित कराई है साथ ही शिव पार्वती राम दरबार लक्ष्मी नारायण भगवान गणेश देवी दुर्गा की प्रतिमा देवी मंदिर में विराजित है यह मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी हनुमान प्रतिमा है यह स्थान भक्ति के एक नए तीर्थ के रूप में विकसित हो चुका है पवन पुत्र की प्रतिमा है बाजू में 111 फीट ऊंची ध्वजा शंभ है सूर्य की पहली किरण के साथ ही प्रतिमा आलोकिक हो उठती है मंदिर के गर्भ गृह में संगमरमर पर सुंदरकांड अंकित है