सांसदों विधायकों की वर्तमान पेंशन बन्द कर नेशनल पेंशन स्कीम के तहत पेंशन का भुगतान किया जाए

सेमी गवर्मेन्ट एम्पलाईज फेडरेशन के प्राँताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के प्राँताध्यक्ष अरुण वर्मा ने बताया की एक दिन के सांसद विधायक को पेंशन मिलने लगती है वहीं दूसरी ओर निगम मण्डलों सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों को 35-40 वर्ष की सेवा करने के बाद न्यूनतम रुपए1000/-अधिकतम रुपए 3000/- पेंशन का भुगतान किया जाता है जो की किसी भी दृष्टि से न्यायसंगत नही है
नेताओं ने यह भी बताया की एक सांसद विधायक तीन तीन पेंशन ले रहें हैं जिसकी वजह से देश में भारी आर्थिक भार आता है जो की देश हित में बिल्कुल नही है
अतः सार्वजनिक उपक्रमों निगम मण्डलों सहकारी संस्थाओं के वरिष्ठ कर्मचारी नेताअरुण वर्मा एवं अनिल बाजपेई ने देश हित में सांसदों विधायकों वर्तमान पेंशन बन्द कर सांसदों विधायकों को नेशनल पेंशन स्कीम के तहत पेंशन का भुगतान करने की माँग प्रधान मन्त्री महोदय से किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *