सिवनी । जिला सिवनी के तहसील केवलारी के ग्राम पिपरिया में गोंड समाज महासभा सेक्टर कमेटी पांडिया छपारा की बैठक का आयोजन 20 अगस्त 2021 शुक्रवार को तिरूमाल राकेश कुमार पंद्रे के निज निवास पर किया गया । उक्त महत्वपूर्ण बैठक के संबंंध में जानकारी देते हुए राधेश्याम उइके सचिव, सेक्टर कमेटी पांडिया छपारा गोंड समाज महासभा ने बताया कि बैठक में सर्किल कमेटी संंरक्षक सुन्नेे लाल धुर्वे, कार्यवाहक अध्यक्ष रविंद्र उइके, सेक्टर कमेटी संरक्षक रूपेंद्र उइके संरपच, सेक्टर कमेटी अध्यक्ष शाह सिंह उइके, सर्किल कमेटी सचिव देवेद्र सिंह उइके, सदस्य घूडन सिंह उइके, ग्राम अध्यक्ष मंगलेश्वर कवेर्ती, सेक्टर कमेटी उगली अध्यक्ष सहतलाल सरूते सहित सर्किल/सेक्टर/ग्राम कमेटी के सभी पदाधिकारी गणों की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया कि गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद गोंंड राजा शंकर शाह जी और पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह मरावी जी की प्रतिमा का अनावरण 18 सितंबर को ग्राम पिपरिया में किया जाना है ।
कमेटी के सभी पदाधिकारियों को देंगे जिम्मेदारी
उक्त महत्वपूर्ण बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए राधेश्याम उइकेे सचिव, सेक्टर कमेटी पांडिया छपारा गोंड महासभा ने आगे बताया कि गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद गोंंड राजा शंकर शाह जी एवं उनके पुत्र रघुनाथ शाह मरावी जी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने का प्रचार प्रसार कर अवगत कराने कमेटी बनाई गई है । जिसमें सेक्टर कमेटी एवं सर्किल कमेटी के सभी सगाजनों, मातृशक्ति, पितृृशक्ति एवं नवयुवको का संयोग व उपस्थिति का निर्णय लिया गया ।