इनके साथ एक दोस्त और था जो पानी में नहीं उतरा उसी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और 1 घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने तीनों सब पानी से बाहर निकाले मृतकों की पहचान जैन मंदिर परिसर हबीबगंज निवासी 17 वर्षीय निशांत जैन शिवाजी नगर निवासी 18 वर्षीय शुभम अधिकारी और 17 वर्षीय मोहित सोंधिया के रूप में हुई है चारों दोस्त ओल्ड कैंपियन स्कूल में 11वीं के छात्र हैं जिंदा बचे ऋषि वर्मा ने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब 3:00 बजे शुभम पानी में नहाने के लिए उतरा था जैसे ही वह गहरे पानी में डूबने लगा तो उसे बचाने मोहित भी पानी में उतर गया जब दोनों डूबने लगे तो निशांत भी पानी में उतर गए इसके बाद शुभम मोहित और निशांत एक-एक करके गहरे पानी में डूब गए