मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती 2018 की ओबीसी के अभ्यर्थियों की नियुक्ति रुकी हुई है जबकि ओबीसी को छोड़कर सभी वर्गों की नियुक्ति जारी कर दी गई है। ओबीसी वर्ग के 2000 चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति आदेश रूका हुआ है। आज 14 अप्रैल डां अंबेडकर जयंती के दिवस के अवसर पर डीपीआई धरने पर बैठे सभी ओबीसी चयनित शिक्षक अभ्यर्थी बोर्ड ऑफिस चौराहा तक रैली के माध्यम से पहुंच कर डां अम्बेडकर जी को पुष्प अर्पित कर जयंती मनाया। एवं अपने नियुक्ति को लेकर वहां पर सभी अभ्यर्थियों ने लोगों से अपील किए। ओबीसी चयनित शिक्षक डीपीआई के सामने पिछले 25 दिनों से धरना पर बैठे हुए हैं लेकिन सरकार के द्वारा भी कोई अश्वासन नहीं मिला। जिसके कारण पिछले दो हफ्तों से चयनित शिक्षक भूख हड़ताल पर भी बैठ हुए हैं।