रायसेन किले के शिव मंदिर के ताले खुलवाने पूर्व सीएम उमा भारती अन्न त्याग चुकी है हालांकि मामले का पटाक्षेप आसान नहीं है अन्न त्यागे 3 दिन हो गए हैं लेकिन कोई समाधान सामने नहीं आया है रायसेन जिला प्रशासन ने पुरातत्व विभाग को गेट खुलवाने के लिए लिखा है लेकिन विभाग से कोई जवाब नहीं मिला आगे क्या होगा इसे लेकर असमंजस के बादल मंडरा रहे हैं बजह यह है कि सियासी समीकरण भी इसमें अहम है उमा का अन्न त्यागना सियासी समीकरणों में भी भारी पड़ रहा है