बैसाखी का पर्व गुरुवार को श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा इस मौके पर श्रद्धालुओं गुरु ग्रंथ साहब के चरणो में माथा टेकने और अरदास करने वैशाखी पर्व के उपलक्ष में टीटी नगर गुरुद्वारे में अमृत संचार हुआ इस दौरान पंज प्यारे सजाए गए और रागी जत्थे ने कीर्तन से संगत को निहाल कर दिया खालसा पंथ सृजना दिवस के रूप में वैशाखी पर्व मनाया जाता है