ईसाई समाज के 40 दिवसीय प्रार्थना के इन दिनों अंतिम चरण चल रहा है गुरुवार को पुण्य बृहस्पतिवार और शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया जाएगा गुरुवार को चर्चों में अंतिम भोज जिसे लास्ट सफर भी कहा जाता है श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा इस दौरान चर्च के पुरोहित प्रतीक स्वरूप 12 शिष्यों के पैर धोएंगे गुड फ्राइडे के दिन कैथोलिक चर्चों में दोपहर 3:00 बजे से क्रूस रास्ता किया जाएगा