छिंदवाड़ा से आदिवासी गरीब लड़की को यह कहकर भोपाल ले आया की उसे आर्मी में नौकरी लगवा दूंगा लेकिन भोपाल लेकर उसके साथ दुष्कर्म किया फिर घर ले जाने की कहकर बस से बरखेड़ा के पास जंगल में उतार लिया इसके बाद वहां भी दुष्कर्म कर मौत के घांट उतार दिया ३१ मार्च को थाना पांढुर्ना जिला छिंदवाड़ा में में रहने वाली १७ साल की आदिवासी लड़की को ५५ साल का व्यक्ति नौकरी लगवाने के बहाने से भोपाल लाया था परिजनों ने ४ अप्रैल को छिंदवाड़ा में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी आरोपी ने भोपाल में दुष्कर्म किया और फिर बस से घर ले जाते समय बरखेड़ा के पास केरीचौका के पास उतार लिया इसके बाद जंगल में ले जाकर भी दुष्कर्म किया और मौत के घांट उतार दिया पुलिस को नाबालिक का शव मंगलवार को जंगल में मिला था बुधवार को परिजनों ने ओबेदुल्लागंज आकर नाबालिक की शिनाख्त की।