आबकारी विभाग ने शराब दुकानों की सीमा बढ़ाई तो ठेकेदारों ने खोली नई दुकान है भोपाल में होगी ऐसी 41 शराब की नई नीति 1 अप्रैल से लागू हो गई है लेकिन इस बार की नीति में ऐसे कुछ बदलाव है जिन की आड़ में नई दुकानें खुल रही है भोपाल में 51 विदेशी और उन 40 देसी शराब की दुकान है आबकारी विभाग में 24 विदेशी और 17 देसी शराब दुकानों की सीमा बढ़ाई है इनमें ज्यादातर वह दुकानें हैं जहां अभी तक एक ही जगह विदेशी और देसी शराब मिलती रहे