हबीबगंज इलाके में एक युवक ने लोगों से यह कहकर तालाब में छलांग लगा दी कि मैं जा रहा हूं मुझे याद रखना उस समय तो लोगों को लगा कि युवक मजाक कर रहा है लेकिन जब 2 दिन बाद युवक की लास तालाब में मिली तो मामले का खुलासा हुआ थाना प्रभारी विजय प्रजापति ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे एक युवक का शव शाहपुरा विसर्जन घाट के पास तालाब में मिला उसकी पहचान 31 वर्षीय दीना उर्फ दीनानाथ पिता सुभाष निवासी 12 नंबर मल्टी हबीबगंज के रूप में हुई युवक पन्नी बीनने का काम करता था घटनास्थल पर मौजूद रहे कुछ बच्चों ने पुलिस को बताया कि रविवार रात युवक ने नशे में था कि अब मैं जा रहा हूं मेरा सफर यहीं तक था मुझे याद रखना I