मजदूरी करते हुए सीखी पैन्टिन्ग अब गोंड कला को अगली पीढ़ी तक पहुंचा रही जनजातीय संघ्रालय के लीखंदरा दीर्घा में मध्य प्रदेश जनजातीय संघ्रालय के लीखंदरा दीर्घा में गोंड समुदाय की चित्रकार धनिया बाई श्याम के चित्रों की ३० अप्रैल तक चलेगी चित्रों में देवी धुती एवं बगुला पक्षी एवं मकड़जाल बाघसूर देव इत्यादि जैसे अन्य कई विषय देखने को मिलते हैं