डिंडोरी जिले के डिंडाेेेरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत रयपुरा माल आदिवासी क्षेत्र मेंं ग्रामीण जन समस्याओं को लेकर परेशान है जिसकी वजह से ग्राम सभा के दौरान हमारे संवाददाता (एंकर) श्री देवेंद्र सिंह पट्टा ने ग्रामीणों से रूबरू होकर चर्चा की तो उन्होनें कई समस्याएं हमारे संवाददाता को बताई जिसके वीडियो नीचे देखेे जा सकते है । इसके अलावा भी डिंडोरी जिले में विकास का चेहरा भविष्य में भी हमारे संवाददाता द्वारा समय समय पर जनता के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा । इसके लिए डिंडाेेेरी जिले के लोग अपनी समस्याओं के विषय में हमारे एंकर से संपर्क कर सकते है ।