भावसार मोहल्ले में 60 साल की बुजुर्ग महिला घर पर अकेली थी बेटा इंदौर गया था रात 7:00 बजे के बाद पथराव और 10:00 बजे बाद आगजनी शुरू हो गई बेटे ने पुलिस और दोस्तों को फोन पर बताया कि उसकी मां घर में है अकेली है लोग घर पर पत्थर मार रहे हैं मां को बचा लो लेकिन ना पुलिस पहुंची ना पहचान वाले बेटा फोन पर मां को दिलासा देता रहा मां घबराकर रोती रही रात 3:00 बजे खरगोन पहुंचा तो बुजुर्ग ने राहत की सांस ली