पूर्व मुख्यमंत्री साध्वी उमा भारती ने शिव साधना का लिया प्रण, जब तक शिव मंदिर के द्वार नहीं खुलेंगे तब तक अन्न और जल नहीं लूंगी I इस तरह शिव भक्ति में लीन पूर्व मुख्यमंत्री साध्वी उमा भारती इंतजार में है के शिव आराधना के लिए मंदिर द्वार खोले जाए I साध्वी के रूप में इस तरह का दृश्य समाज को दिखाई देता है इसके अलावा भी समाज हित में शराब का भी खुलकर विरोध करने वाली साध्वी आज राजनीति में सबकी चहेती है