सेमी गवर्मेन्ट एम्पलाईज फेडरेशन के प्राँताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के प्राँताध्यक्षअरुण वर्मा ने बताया कि गेहूँ उपार्जन एम पी स्टेट सिविल सप्लाईज कारपोरेशन विपणन संघ द्वारा गेहूँ उपार्जन का कार्य किया जाता है और राज्य भंडार निगम एवं प्राइवेट गोदामों मे उपार्जित गेहूँ को जमा किया जाता है यह कार्य अनेकों वर्षों से किया जा रहा है लेकिन कुछ वर्ष से गेहूँ उपार्जन के समय क्षेत्रीय नेताओं एवं विधायकों द्वारा उपार्जन एवं संग्रहण के समय मैपिंग एवं हस्तक्षेप किया जा रहा है जिसके कारण उपार्जन का कार्य प्रभावित होता है यहाँ तक की कर्मचारियों को धमकी दी जाती है और मारपीट की नौबत आ जाती है जिससे उपार्जन कार्य में व्यवधान पैदा होता है जो कि किसी भी दृष्टि से न्यायसंगत नही है अतः वरिष्ठ कर्मचारी नेता अनिल बाजपेई एवं अरुण वर्मा ने मान्यनीय मुख्य मंत्री महोदय से अनुरोध किया है की उपार्जन के दौरान क्षेत्रीय नेताओं एवं विधायकों का हस्तेक्षेप बन्द किया जाए साथ ही उपार्जन के दौरान हस्तक्षेप करने वाले नेताओं एवं विधायकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए अन्यथा कर्मचारियों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया जाएगा अगर धरना प्रदर्शन से उपार्जन पर प्रभाव पड़ता है तो इसकी पूरी जवाबदारी प्रशासन एवं प्रबन्ध की होगी