खंडवा थाना कोतवाली की टीम ने बरामद किए 56 मोबाइल
दीपक पवन और मोनू उर्फ मोर सिंह को धारा 411 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर 11 मोबाइल जप्त किए गए प्रकरण के मुख्य आरोपियों के संबंध में जानकारी लेते तीनों आरोपी पुलिस थाना नेपानगर के अपराध क्रमांक 214 बटे 22 धारा 457,380 आईपीसी में सराफा दुकान में चोरी के आरोप में गिरफ्तार होकर जिला जेल खंडवा में निरुद्ध होना पाए गए