गायों के अंतिम संस्कार के लिए हर निकाय में अब तय होगी जगह प्रदेश में गायों के अंतिम संस्कार को लेकर सरकार ने नई व्यवस्था करने का फैसला लिया है इसके तहत हर नगरीय निकाय को अब एक स्थान तय करना होगा जहां पर गायों या अन्य मवेशियों का अंतिम संस्कार किया जा सके इन जगहों पर शब्दों के लिए वशीकरण संयंत्र अग्निशमन भी लगाए जा सकेंगे इसके तहत कहीं पर भी गायों को जलाने दफनाने का अंतिम संस्कार करने की प्रवृत्ति पर रोक लगेगी दरअसल बीते दिनों गायों की मौत को लेकर काफी बवाल मचा था भोपाल की गौशाला में कई गायों की मौतें हुई थी वही रीवा सहित अन्य जगहों से भी गायों की मौत की जानकारी आए इनमें कई जगह पर गाड़ियों के अंतिम संस्कार को लेकर भी शिकायतें शासन के पास पहुंची थी इसमें गायों के बेतरतीब का आ सम्मानजनक अंतिम संस्कार को लेकर कई संगठनों ने सख्त नाराजगी दर्ज कराई थी इस कारण अब सरकार ने गायों के अंतिम संस्कार को लेकर पूरी तरह व्यवस्था करना तय किया है