कान्हा हायर रिजर्व के 80% इलाके पर नक्सली कब्जा पर्यटन भी घटे देश में सबसे अधिक बाघ वाले मंडला स्थित कान्हा टाइगर रिजर्व के 80 फ़ीसदी इलाके पर नक्सलवादियों का कब्जा हो गया है मैदानी अमला और अधिकारी अपनी रेंज और बीटों में जाने से डरने लगे हैं पूर्व पीसीसीएफ एक्स एक्स पावला के अनुसार कान्हा के सिर्फ 18% इलाके में ही पर्यटन हो पा रहा है