धोनी का बस वाला विज्ञापन नहीं दिखेगा एसबीआई ने हटाने को कहा एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसलिंग ऑफ इंडिया ने आईपीएल से एक प्रोफेशनल एड हटाने को कहा है इसमें महेंद्र सिंह धोनी बस ड्राइवर बने हैं बस को सड़क के बीच रोककर एक दुकान के बाहर टीवी पर आईपीएल देखने लगते हैं इसके चलते बस के पीछे ट्रैफिक जाम हो जाता है