भोपाल: कोलार के इनायतपुर में वनभूमि पर 600 वर्गमीटर पर अवैध वर्कशॉप बना रखा था, निगम के अतिक्रमण अमले ने हटाया
जिला प्रशासन का सहयोग देकर निगम ने पांच बड़ी कार्रवाई में करोड़ों रुपए की जमीन मुक्त कराईभोपाल. नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी टीम ने गुरुवार को कोलार के इनायतपुरा क्षेत्र में 600 वर्गमीटर की वनभूमि पर निर्मित अवैध वर्कशॉप को तोडऩे की कार्रवाई की। जिला प्रशासन की ओर से इसे तोडऩा तय किया गया था। निगम की टीम से सहयोगे लेते हुए कार्रवाई की गई। यहां अवैधतौर पर दुकानें संचालित की जा रही थी। कई दुकानें भी बना ली गई थी। मामले में शिकायत के बाद कार्रवाई की गई।
अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान ने बताया यह निर्माण जहीर खान ने बनाया था। इसे हटवा दिया गया। इसके साथ ही ग्राम सिकन्दराबाद में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई शेड वाली दुकानों को तोड़ा। निगम अमले ने जिला प्रशासन की कार्रवाही में सहयोग देकर ग्राम सरवर तथा ग्राम बरखेड़ा नाथू और ग्राम रातीबड़ में अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग, फेसिंग, सड़क आदि के निर्माण को हटाने की कार्यवाही की। निगम अमले ने बोगदापुल क्षेत्र में सड़क पर खड़े 05 चार पहिया वाहनों को हटाया, जबकि कटारा हिल्स, दानापानी रोड, बावडिय़ा कलां, बि_ल मार्केट, एयरपोर्ट तिराहा, नई जेल रोड, करोद चौराहा, पीपुल्स मॉल व संबंधित क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।