जो बाजार सबसे साफ उसे 5000000रू सबसे स्वच्छ कॉलोनी को मिलेंगे 500000रू इंदौर स्वच्छता में अपना पंच लगा चुका है अब भोपाल को देश का नंबर वन बनाना है यह चैलेंज स्वीकार करो क्योंकि स्वच्छता इंदौर के रोम-रोम में बसती है कहां चलती गाड़ी से सवारी ने छिलका सड़क पर फेंक दिया तो ड्राइवर गाड़ी रोककर उसे डस्टबिन में फेकता है ऐसी प्रतिस्पर्धा भोपाली हमें भी चाहिए जो भी बाजार मापदंडों पर सबसे साफ रहा उसे सरकार 5000000रू देगी ऐसा ही सबकुछ रहवासी सोसायटी कॉलोनी के लिए 500000 रू दिए जाएंगे यह लाम सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सर्च पर संवाद कार्यक्रम में किया