मंदिर में चोरी के लिए छेद किया उसी में फंसा आंध्र प्रदेश में एक चोर मंदिर से भगवान के आभूषण चुराने के दौरान दीवार में फंस गया आरोपी पापा राम ने श्रीकाकुलम जिले के जामी एलम्मा मंदिर में घुसकर आभूषण चुराए बाहर निकलने के लिए खिड़की तोड़कर जगह बनाई लेकिन निकलते हुए उसी में फस गया घंटों मशक्कत के बाद नहीं निकल पाया तो पकड़ा गया।