अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह पहुँचे पातालकोट के ग्राम कर्रा पानी आग जनी मे जले घरों के परिवार वालो से की मुलाक़ात
निजी रूप से सभी परिवार वालो की मदद, आगे भी मदद का भरोसा जताया.. श्री शाह के द्वारा मोके पर उपस्थित तमिया तासीलदार जनपद सीईओ के साथ आर आई, पटवारी,सचिब को दिया निर्देश तत्काल इन परिवारों को प्रशासन से मिलने वाली मदद मिले और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ तत्काल मिले..साथ मे उपस्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हर्रई अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर क्षेत्रीय अध्यक्ष नवीन मरकाम, छेत्रिय अध्यक्ष मीरसहा परतेती, कांग्रेस नेता सहजाद खान, इरफान मिर्जा आई टी सेल अध्यक्ष हर्रई मोनू रजक उपस्थित हुए.
छिंदवाड़ा से गोंडवाना लेंड न्यूज़