आज से जिले में अनुश्रवण कार्यक्रम का दूसरा राउंड प्रारंभ हो गया है। जिसके तहत आज जनपद पंचायत तामिया की 23 ग्राम पंचायतों में नियुक्त नोडल अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं गईं और उन्हें पंजीबद्ध किया गया। जिसके बाद मेरे साथ एडीएम श्री सनोडिया द्वारा क्लस्टर मुख्यालय की ग्राम पंचायत देलाखारी में ग्रामीणजनों से प्राप्त समस्याओं व शिकायतों का एक एक पंचायतवार अनुश्रवण किया जा रहा है।