मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी की सब जूनियर टीम ने जीता कांस्य दिल्ली में खेली गई दूसरी हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सब जूनियर पुरुष अकादमी चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य पुरुष हॉकी अकादमी कि सब जूनियर टीम ने कांस्य पदक जीता है उसने तीसरे स्थान के मुकाबले मैं राउण्ड ग्लास पंजाब हॉकी क्लब अकादमी कॉम 53 से परास्त किया अकादमी के लिए सोहिल अली आदिल खान और एले रसूल ने एक-एक गोल किए जब की पाल ने दो मैदानी गोल किए राउंडग्लास पंजाब के शहबाज सिंह गुरसेवक सिंह ने गोल किए