अतिथि विद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सुरजीत सिंह भदौरिया के अनुरोध पर वरिष्ठ कर्मचारी नेता अनिल बाजपेई ने संरक्षक पद स्ववीकार कर लिया है बाजपेई द्वारा संरक्षक पद की सहमति देने पर भदौरिया ने आभार व्यक्त किया है और बधाई दी है बधाई देने वालों मे अरुण वर्मा श्याम सुन्दर शर्मा गजेन्द्र कोठारी मेघराज यादव अशोक सिंह राजपूत शकील अकबर प्रवीण दीघर्रा ओ पी सोनी पी सी जैन ए के ब्यौहार पी एल शर्मा बलभद्र सिंह बुंदेला एम एल जैन आर के खरे अशोक भालवी आदि शामिल हैं ।
अनिल बाजपेई। अरुण वर्मा