चीन में 2 साल बाद कोरोना के 13 हजार से ज्यादा केस नया वेरिएंट भी सामने आया चीन में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है वहां24 घंटे मैं 13 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं जो कोरोना का काल 2 साल में किसी 1 दिन में सर्वाधिक हैं राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा लक्षण वाले 1455 रोगी थे जबकि 11691 बिना लक्षणों बाले सामने आए हैं हालाकी कोई नहीं मौत दर्ज नहीं की है नए केस तेजी से बढ़ने की वजह नया वेरिएंट पाया जाना है