पेरेंट्स और टीचर अपने अधूरे सपने बच्चों पर ना तो पर उन्हें भविष्य चुनने की आजादी दे मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में देश भर के स्टूडेंट से संवाद किया प्रधानमंत्री ने बच्चों को तनाव ना लेने की सलाह देते हुए कहा परीक्षा को त्यौहार की तरह ले परीक्षा जीवन का एक हिस्सा है पहले की परीक्षाओं में आप ने सफलता हासिल की है प्रधानमंत्री ने माता-पिता और शिक्षकों से कहा अपने अधूरे सपने बच्चों पर नाथ हो पर उन्हें भविष्य का निर्णय करने की आजादी दे तालकटोरा स्टेडियम में मोदी ने कहा समस्या ऑनलाइन या ऑफलाइन पढ़ाई नहीं बल्कि मन का भटकना है ऑनलाइन पढ़ाई से मिले ज्ञान को ऑफलाइन लागू करें जितना आईपैड और मोबाइल देखने में आनंद आता है उससे हजार गुना आनंद अपने भीतर देखने का होता है