आज से शुरू हो रही चैत्र नवरात्र घोड़े में सवार होकर आएंगी मां जगत जननी

पूजा अर्चना कर

संवाददाता विनय पटेल

बैरसिया चैत्र नवरात्र इस बार कोरोना संक्रमण के प्रतिबंध के बिना ही मनाई जाएगी । जिसको लेकर भक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है । मंदिरों में भीड़ पर कोई नियंत्रण नहीं रखा गया है । श्रद्धालु पूरे समय मंदिर पहुंचकर सकते हैं । चैत्र नवरात्र 2 अप्रेल से शुरू हो रहा है , जिसका समापन 10 अप्रेल को होगा । इस बार चैत्र नवरात्र पूरे 9 दिन की रहेगी । तिथियों में भी कोई उतार – चढ़ाव नहीं आएगा । नवरात्र के शुरू होने के साथ ही उत्सवों का सिलसिला शुरू हो जाएगा । घट स्थापना के साथ ही 9 दिनों के व्रत शुरू हो जाएंगे और देवी मंदिरों में श्रृद्धालुओं की भीड़ बढ़ेगी । दो अप्रैल को अश्व पर सवार होकर मां दुर्गा का आगमन होगा । इस बार सभी तिथि उदयाकालीन होने के चलते किसी भी तिथि का क्षय न होने से माता की आराधना पूरे नौ दिन होगी । कोरोना प्रतिबंधों से निजात मिलने के चलते मंदिर में अनुष्ठान बड़े स्तर पर आयोजित होने के साथ ही एक बार फिर मेले भी लगेंगे ।

नवरात्र पर्व की समस्त तिथियां उदयातकालीन व पूर्ण होने से बिना वृद्धि एवं क्षय के पूरे नौ दिन की है । महाष्टमी का पूजन नौ व महानवमी का पूजन 10 अप्रैल को होगा । पंडित चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि ज्योतिष के अनुसार नवरात्र में कई विशेष योग बनेंगे । इनमें सर्वार्थ सिद्धि योग व रवि योग लक्ष्मी योग प्राप्ति के योग बना रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *