पूजा अर्चना कर
संवाददाता विनय पटेल
बैरसिया चैत्र नवरात्र इस बार कोरोना संक्रमण के प्रतिबंध के बिना ही मनाई जाएगी । जिसको लेकर भक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है । मंदिरों में भीड़ पर कोई नियंत्रण नहीं रखा गया है । श्रद्धालु पूरे समय मंदिर पहुंचकर सकते हैं । चैत्र नवरात्र 2 अप्रेल से शुरू हो रहा है , जिसका समापन 10 अप्रेल को होगा । इस बार चैत्र नवरात्र पूरे 9 दिन की रहेगी । तिथियों में भी कोई उतार – चढ़ाव नहीं आएगा । नवरात्र के शुरू होने के साथ ही उत्सवों का सिलसिला शुरू हो जाएगा । घट स्थापना के साथ ही 9 दिनों के व्रत शुरू हो जाएंगे और देवी मंदिरों में श्रृद्धालुओं की भीड़ बढ़ेगी । दो अप्रैल को अश्व पर सवार होकर मां दुर्गा का आगमन होगा । इस बार सभी तिथि उदयाकालीन होने के चलते किसी भी तिथि का क्षय न होने से माता की आराधना पूरे नौ दिन होगी । कोरोना प्रतिबंधों से निजात मिलने के चलते मंदिर में अनुष्ठान बड़े स्तर पर आयोजित होने के साथ ही एक बार फिर मेले भी लगेंगे ।
नवरात्र पर्व की समस्त तिथियां उदयातकालीन व पूर्ण होने से बिना वृद्धि एवं क्षय के पूरे नौ दिन की है । महाष्टमी का पूजन नौ व महानवमी का पूजन 10 अप्रैल को होगा । पंडित चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि ज्योतिष के अनुसार नवरात्र में कई विशेष योग बनेंगे । इनमें सर्वार्थ सिद्धि योग व रवि योग लक्ष्मी योग प्राप्ति के योग बना रहे है ।