ओबीसी चयनित शिक्षको का आज भोपाल मे लोक शिक्षण संचनालय के सामने 13 वा दिन..
आज माननीय कमलनाथ जी के भोपाल आगमन पर obc चयनित शिक्षको ने कमलनाथ जी से मिलकर अपनी मानसिक वेदना और उनके साथ शासन और dpi द्वारा किये जा रहे भेदभाव और अन्याय से अवगत कराया. जिसमे इन obc चयनित शिक्षको ने बताया कि कैसे gen, ews, sc, st की लिस्ट जारी कर दी गई किंतु obc के एक भी अभ्यर्थी को छुआ तक नही गया. आज उनका भविष्य दाव पर लगा हुआ है, जिससे भविष्य की चिंता उन्हे अंदर ही अंदर खाये जा रही हैं.
माननीय कमलनाथ जी ने भी केवल आश्वाशन ही दिया जिससे obc वर्ग के शिक्षक संतुष्ट नही हैं.
इसके बाद ये शिक्षक भारत भवन से पंक्तिबध्ध होकर नारे बाजी करते हुए CM हाउस का घेराव किया जिसमे उन्होंने 13 दिवस dpi के सामने बैठने के बावजूद भी किसी अधिकारी या शासन द्वारा कोई भी आश्वासन नही दिये जाने का आक्रोश झलक रहा था