छिंदवाड़ा । गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमरे ने बताया कि दिनांक 18 अगस्त 2021 दिन बुधवार समय दोपहर 12:00 बजे स्थान इमलीखेड़ा हवाई पट्टी में एक दिवसीय बैठक का आयोजन रखा गया है जिसमें जिले के समस्त पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं का आना अनिवार्य है
जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी –
- 26 अगस्त मुख्यमंत्री आवास घेराव हेतु भोपाल जाने पर चर्चा
- सदस्यता अभियान पर चर्चा संगठन विस्तार पर चर्चा
- आगामी कार्यक्रम हेतु रणनीति पर चर्चा
- आपके द्वारा अन्य सुझाव पर चर्चा
बैठक में पहुंच हेतु अपील की गई प्रकाश कुमरे, कपिल सोनी, शिव वरण सल्लाम, कृष्णा धुर्वे, श्री प्रसाद कुमरे, आकाश उइके, रामचरण धुर्वे, डोरीलाल धुर्वे, आनंद धुर्वे, विक्रम वरकडे, संतोष यादव, सुकलाल उइके, कमल उइके, गनपत धुर्वे, सुरेखा आहेक, नकुल भलावी, पूजा परतें, सुनील वर्डे, पंकज तेलंग, डेनी गोहिया, मदन वट्टी, चेतन कुमरे, सुनील इरपाची, संजय सराठी, अशोक मर्सकोले, खेमराज उइके, सुमित कुमरे, सुनील वट्टी, सावन धुर्वे, बंसी लाल नागवंशी, जग्गूलाल वाडीवा, सुमेर सिंह तुमडाम, कन्हैया खोबरे, संदीप उईके, राम कृष्णा इवनाती, रतन नरे, प्रेम नारायण इवनाती, राम सागर यूवनाती, अर्जुन मरापै, रोहित कुमार, राजू भलावी,अदीस उइके, आशीष उइके, सुनील कुमार, बुधराम धुर्वे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की