आज सीहोर के गणेश मंदिर से अतिथि विद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चा की पैदल यात्रा का श्री गणेश हो गया है, मोर्चा का मुख्य उदेश्य, मुख्यमंत्री बचन निभाओ यात्रा है, आदरणीय आपने जो हमारे धरना स्थल पर आकर जो बचन दिए थे, उनको निभाओ, अतिथि विद्वानों का 65 साल तक एक स्थायी वेतन देकर भविष्य सुधारे, साथ ही स्थानांतरण से या नई नियुक्ति से कोई भी अतिथि विद्वान प्रभावित ना हो उनका पद भरा हुआ माना जाये इस पर आज सीहोर मे बैठक हुई, बैठक मे अतिथि विद्वान नियमितीकरण मोर्चा के अध्यक्ष डॉ सुरजीत सिंह भदौरिया, उनके संरक्षक आदरणीय अनिल बाजपेयी जी, डॉ. बी. एल. दोहरे, डॉ.डॉ. अजब सिंह राजपूत, डॉ. संजय पाण्डेय, डॉ, पूजा मिश्रा, डॉ. लता राठौर उमाशंकर कुल्हारे, डॉ. सोम प्रकाश सिंह, डॉ. देवेंद्र प्रताप सिंह इत्यादि कई अतिथि विद्वानों ने अपनी अपनी पीड़ा बताई