सेमी गवर्मेन्ट एम्पलाईज फेडरेशन के प्राँताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के प्राँताध्यक्ष अरुण वर्मा ने महिला वित्त विकास निगम में कर्मचारियों की सेवानिवृत्त आयु 62 वर्ष करने का स्वागत किया है साथ ही राज्य शासन एवं निगम प्रबन्ध का आभार व्यक्त किया है निगम मण्डल सहकारी संस्थाओं के वरिष्ठ कर्मचारी नेता अरुण वर्मा एवं अनिल बाजपेई ने बताया की उक्त माँग कई वर्षों से लम्बित थी सेवानिवृत्त आयु 60वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने से कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है सेवानिवृत्त आयु 62 वर्ष करने का कर्मचारी नेता गैवीनाथ मिश्र हातिम अली अन्सारी एस सी त्रिपाठी पी सी जैन सहित अनेकों कर्मचारियों ने स्वागत एवं आभार व्यक्त किया है ।
अनिल बाजपेई। अरुण वर्मा
प्राँताध्यक्ष। प्राँताध्यक्ष