अखिल भारतीय ओबीसी महासभा,ओबीसी एसी एसटी संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ओबीसी एडवोकेट तुलसीराम पटेल जी ने समस्त समाजिक बन्धुओं से अपील करते हुए कहा है कि दिनांक 9 अप्रैल को देवानप्रिय चक्रवर्ती सम्राट अशोक की जयंती 11 अप्रैल को शिक्षा के जनक महात्मा ज्योतिबा राव फुले जी की जयंती 14 अप्रैल को संविधान रचयिता डां.भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य मे दिनांक 9 अप्रैल को समय शाम 4 बजे से चल मोहोत्सव डां आंबेडकर पार्क माता मंदिर भोपाल से होते हुए नेहरु नगर डिपो चौराहा स्मार्ट पार्क पहुचेगी आप सभी संयुक्त मोर्चे के पदाधिकारियों से एवं समाजिक बन्धुओं से विशेष आग्रह है कि चल समरोह मे सफेद वस्त्र धारण करके अवश्य पधारे!
तथा दिनांक 17 अप्रैल को समय दोपहर 12 बजे स्थान श्रावस्ती बुद्ध बिहार राहुल नगर भोपाल मे सम्राट अशोक, ज्योतिबा फूले, डॉ.अम्बेडकर संयुक्त जयन्ती मोहोत्सव एवं विचार संगोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रहेगा