भोपाल । मध्यप्रदेश जनता दल (युनाईटेड) के प्रदेश कार्यालय में 75वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मनाया गया ।
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस जनता दल यूनाईटेड के प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण के अवसर पर जदयू मप्र अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने अपने संदेश में कहा कि भौतिकवादी और पूंजीवादी राजनीति भारत माता की आत्मा को दुखी कर रही है आजादी के मायने को खोते जा रहे हैं और हमारा लोकतंत्र कि जो मूल भावना थी कि निष्पक्ष भाव से हम अपने द्वारा अपने जनप्रतिनिधि का निर्वाचन करें कहीं ना कहीं भौतिकवादी व्यवस्था और पूंजीवाद से प्रभावित हो रही है अब वक्त है कि युवाओं को आगे आकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए निष्पक्ष भाव से समाजवादी नीतियों का समर्थन करते हुए आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों को न्यौछावर कर देने वाले हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों को पूरा करें हर बार की तरह इस बार भी प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण वरिष्ठ महिला शांता सिंह के सहयोग से कराया गया कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव विनोद मालवीय प्रदेश सचिव अयाज खान कमलेश मौर्य अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष बिस्मिल्लाह हसन छात्र मोर्चा के अध्यक्ष टिकेश राज पूजा पेंद्रो मोहन सिंह निलेश सिंह ठाकुर जानवी चौहान इशिता सजी मैथ्यू विशेष सिंह शोभना सिंह तमन्ना फिल्म कलाकार बलराम ओझा (शेरनी फिल्म फेम) आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेेेश सचिव रहे स्व. श्री प्रहलाद वस्त्राणे को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जयसवाल सहित ,रमेश जाटव, एवं कार्यकर्ताओ ने श्रध्दांजलि दी ।