छेड़छाड़ से परेशान युवती ने फिनायल पिया मामला दर्ज भोपाल अशोका गार्डन इलाके में एक युवती ने छेड़छाड़ से परेशान होकर फिनायल पी लिया था पुलिस ने उसके बयान लिए तो उसने पिता और पड़ोसी के बीच झगड़ा होने पर यह कदम उठाना बताया था बाद में युक्ति की बहन ने आवेदन दिलवा कर दोबारा बयान कराए इस बयान में युवती ने एक युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है अशोका गार्डन पुलिस के मुताबिक रूप नगर बस्ती निवासी 18 वर्षीय युवती से बीती 8 मार्च को महीप सिंह ने छेड़छाड़ की थी पीड़िता ने बताया कि वह काफी दिनों से उसे परेशान कर रहा था तंग आकर उसने फिनाइल पर लिखा था अस्पताल में भर्ती के लिए कराया गया जहां पुलिस ने उसके दो बार बयान लिए दूसरे बयान में उसने महीप सिंह पर पीछा कर छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए थे