सेमी गवर्मेन्ट एम्पलाईज फेडरेशन के प्राँताध्यक्षअनिल बाजपेई एवं अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के प्राँताध्यक्षअरुण वर्मा ने सेवानिवृत्त के बाद पुनर्नियुक्ति प्रथा का कड़ा विरोध करते हुए बताया की निगम मण्डलों बोर्ड परिषद सहकारी संस्थाओं मे63वर्ष से 76वर्ष उम्र के लगभग एक हजार सेवानिवृत्त कर्मचारी पुनर्नियुक्ति पर कार्य कर रहें हैं बेरोजगार युवा उच्च स्तर की डिग्री लेकर रोजगार की तलाश मे इधर उधर भटक रहें है और ओवर एज हो रहें हैं उन्हे रोजगार नही मिल पा रहा है जो की किसी भी दृष्टि से न्यायसंगत नही है । अतः निगम मण्डलों सहकारी संस्थाओं के वरिष्ठ वरिष्ठ कर्मचारी नेता अरुण वर्मा एवं अनिल बाजपेई ने मान्यनीय मुख्य मन्त्री महोदय एवं मुख्य सचिव महोदय समस्त प्रमुख सचिव तथा निगम मण्डलों सहकारी संस्थाओं के प्रबन्ध संचालक/अध्यक्ष महोदय से अनुरोध किया है कि निगम मण्डलों सहकारी संस्थाओं मे सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पुनर्नियुक्ति प्रथा समाप्त कर रिक्त पदों पर बेरोजगार युवाओं की नियुक्ति कर रोजगार का अवसर प्रदान किया जाए अनुरोध करने वालों मे एस सी त्रिपाठी ओ पी सोनी एम एल जैन श्याम सुन्दर शर्मा अशोक सिंह आदि शामिल हैं ।
अनिल बाजपेई अरुण वर्मा
प्राँताध्यक्ष। प्राँताध्यक्ष